Tuesday 29 October 2013

लॊ हॊ गइ खुदई नहीं मिला सॊना

खजाने की खोज: ASI ने किया सोने के खजाने से इंकार, फिर भी जारी है खुदाईभारतीय पुरातत्व विभाग (एएसआई) का कहना है कि डौंडिया खेड़ा में सोने का खजाना मिलने की संभावना नहीं है। इसलिए जल्द ही खुदाई का काम रोक दिया जाएगा। फिलहाल खुदाई जारी है। इस तरह संत शोभन सरकार का दावा अब झूठा होने की कगार पर है। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे से खुदाई का काम शुरू कर दिया गया था।
 डौंडिया खेड़ा के ग्राम प्रधान अजय पाल सिंह के मुताबिक़ पुलिस प्रशासन ने किले को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया था। लोगों कि भीड़ को किले से आधा किलोमीटर दूर ही रोका गया। फिर नीचे फर्श के पत्थर को निकालने का काम शुरू कर दिया गया था।
 महाखजाने कि खुदाई के दसवें दिन एएसआई की टीम जमीन के सतह तक पहुंची। एएसआई के अधिकारियों कि माने तो अभी तक कुल 15 फीट से ज्यादा कि खुदाई हो चुकी है। लेकिन कल ही शोभन सरकार के दावे के मुताबिक 16 फीट की खुदाई के बाद खजाने के चिन्ह मिलने शुरू हो जाएंगे। वहीं, सोमवार को एएसआई ने भी यह माना था कि अगले दो दिन इस महाखजाने की खुदाई के लिए बहुत अहम हैं।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...